उत्तराखंड में हर रोज बड़ी तादाद में बाहरी राज्यों के रेड जोन से प्रवासी लौट रहे हैं। जिससे उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह के अंदर पांच जिलों में कोरोना संक्रमितों के 17 मामले सामने आए हैं। संक्रमित मरीजों में प्रवासी हैं, जो गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, अहमदाबाद से उत्तराखंड लौटे हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग और सर्विलांस नहीं बढ़ाई तो मुश्किलें खड़ी हो सकती है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च को मिला था। लेकिन 31 मार्च तक प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या सात थी। इसके बाद बाहरी राज्यों से जमात में शामिल लोगों को राज्य में आने से संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़ी। अब प्रवासियों के लौटने से प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। यहां तक की पहाड़ों में भी संक्रमण पहुंच रहा है। उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल में 17 प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।