प्रदेश में कोरोना वायरस बुजुर्गों और बच्चों से ज्यादा युवाओं में मिला है। प्रदेश में अब तक मिले संक्रमित मामलों में सबसे अधिक युवाओं में संक्रमण पाया गया है। हाल ये है कि 21 से 30 आयु वर्ग के 43 युवा कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि 60 साल से अधिक आयु के चार बुजुर्गों में संक्रमण मिला है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग का बुजुर्गों और बच्चों पर फोकस है। लॉकडाउन में सरकार ने 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और 10 साल से कम आयु के बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी थी। वहीं, हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने बाहरी राज्यों से वापस लौट रहे 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की अनिवार्य रूप से रैंडम सैंपलिंग करने के आदेश दिए हैं।