हरिद्वार में योग गुरु स्वामी रामदेव और पतंजलि के खिलाफ अभद्र टिप्पणी एवं ब्लैकमेल के आरोप में एक न्यूज चैनल के एंकर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
बहादराबाद थाना प्रभारी संजीव थपलियाल के मुताबिक, पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के विधि अधिकारी गणेशपुर रुड़की निवासी राजू वर्मा ने शिकायत देते हुए बताया कि स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से संबंधित संस्थानों के उत्पादों के समाचार पत्रों और टीवी चैनल पर विज्ञापन दिए जाते हैं। इस क्रम में एक न्यूज चैनल को भी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड इत्यादि संस्थानों के विज्ञापन दिए गए थे। बाद में किन्हीं कारणों से पतंजलि की ओर से चैनल को विज्ञापन देने बंद कर दिए गए थे। आरोप है कि इससे न्यूज चैनल के एंकर अतुल अग्रवाल लंबे समय से स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के प्रति दुर्भावना एवं रंजिश रखने लगे थे। आरोप है कि दोनों को अपमानित करने के लिए छह मई को अतुल अग्रवाल ने अपने चैनल पर ‘पतंजलि के अस्पताल में बदइंतजामी ने महिला की जान ली’ खबर दिखाई थी।