कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनियों के बीच लगातार उच्च सकारात्मक दर से जूझ रहे राज्यों को केंद्र सरकार ने सख्त चेतावनी दी है।
केरल, ओडिशा, असम समेत 8 राज्यों को पत्र लिखकर केंद्र ने संक्रमण पर तत्काल काबू पाने के लिए सख्त कदम उठाने का आग्रह किया है। साथ ही उनसे आपदा प्रबंधन कानून के तहत अब तक उठाए गए सख्त कदमों का ब्योरा भी तलब किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से केरल, ओडिशा, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा और सिक्किम को पत्र लिखा गया है। इन राज्यों में 10 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर वाले जिलों की संख्या देश में सबसे ज्यादा मिली है। पत्र में स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा है कि हालांकि दैनिक नए मामलों का ग्राफ देश में लगातार नीचे आ रहा है। लेकिन साप्ताहिक संक्रमण दर की लगातार निगरानी की जरूरत है। साथ ही हर जिले में संक्रमण के बढ़ने के शुरुआती संकेतों की पहचान करना भी आवश्यक है। पत्र में केंद्र ने राज्यों से कंटेनमेंट से जुड़े सख्त नियम लागू करने, जांच का दायरा व गति बढ़ाने, संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की पहचान कर उन्हें क्वारंटीन करे और टीकाकरण अभियान में तेजी लाकर संक्रमण को बढ़ने से रोकने का आग्रह किया है।