भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त की सुबह 11 बजे तक हरिद्वार पहुंच जाएंगे। नड्डा के दो दिवसीय कार्यक्रम की पार्टी स्तर पर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सरकार के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से क्रमवार वार्ता करेंगे। पूर्व सैनिकों से संवाद और संतों का आशीर्वाद भी लेंगे।
2022 के चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई हैं। आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने महंगाई, बेरोजगारी, लड़खड़ाती स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। ऐसे में भाजपा किन मुद्दों को लेकर आम जनता के बीच पहुंचेगी, दो दिवसीय बैठकों के मंथन के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 और 21 अगस्त को हरिद्वार शांतिकुंज के निकट होटल में आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर सरकार और संगठन के नेताओं से चर्चा करेंगे।