नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के किसानों द्वारा फिरोजपुर रेल मंडल के जालंधर-चिहेरू स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक बाधित किए जाने के कारण रेलवे बोर्ड ने देहरादून-अमृतसर लाहौरी सहित विभिन्न स्थानों से संचालित 48 ट्रेनों का संचालन दूसरे दिन भी रद्द कर दिया।
इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक दिक्कत उन यात्रियों को हुई जो रक्षाबंधन मनाने के लिए पंजाब और चंडीगढ़ से देहरादून आए थे। लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन निरस्त होने से चंडीगढ़ समेत पंजाब के विभिन्न स्थानों को जाने वाले यात्रियों को परिवहन निगम की बसों से सफर करना पड़ा।
एक दिन पहले भी रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे की ओर से देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया गया था। यात्रियों को उम्मीद थी कि रविवार को ट्रेन का संचालन किया जाएगा लेकिन किसानों के आंदोलन जारी रहने के चलते रेलवे बोर्ड ने रविवार को भी लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन निरस्त कर दिया।