बेंगलुरू वह जिला है जहां देश में सबसे अधिक भाषाएं बोली जाती हैं। दो शिक्षाविदों द्वारा 2011 की जनगणना के हालिया विश्लेषण में इसका खुलासा हुआ है। बेंगलुरु में कम से कम 107 भाषाएं बोली जाती हैं, जिनमें 22 अनुसूचित और 84 गैर-अनुसूचित भाषाएं शामिल हैं।
ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन के शमिका रवि और भारतीय सांख्यिकी संस्थान में अर्थशास्त्र एक सहयोगी प्रोफेसर मुदित कपूर द्वारा विश्लेषण से पता चलता है कि अन्य जिले जहां 100 से अधिक भाषाएं बोली जाती हैं, वे हैं नागालैंड के दीमापुर (103) और असम के सोनितपुर (101)।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम विविधता वाले जिलों में यनम (पुदुचेरी), कैमूर (भभुआ, बिहार), कौशाम्बी और कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश) और अरियालुर (तमिलनाडु) शामिल हैं। इन जिलों में 20 से कम भाषाएं बोली जाती हैं। बेंगलुरु में कन्नड़ बोलने वालों का कुल प्रतिशत 44% है। अन्य प्रमुख भाषाओं में तमिल (15%), तेलुगु (14%), उर्दू (12%), हिंदी (6%), मलयालम (3%), मराठी (2%), कोंकणी (0.6%), बंगाली (0.6%) और उड़िया (0.5%) शामिल हैं। पोचुरी, कोंध, संगतम और वांचो जैसी भाषाओं में बोलने वालों की संख्या सबसे कम है।