उत्तराखंड में बीते दो दिन से बारिश का दौर जारी है। मंगलवार की सुबह भी पहाड़ से मैदान तक बारिश हुई। वहीं, कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं। उधर, मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के कई पर्वतीय इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। राजधानी दून में अगले चौबीस घंटे के भीतर मध्यम से भारी बारिश की संभावना मौसम विज्ञानियों ने जताई है।