मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रुड़की पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने सिविल अस्पताल में पीएम केयर फंड से 70 लाख की लागत से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट, 36 लाख से स्थापित ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट, 26 लाख से निर्मित नेत्र शल्य एवं प्रसव शल्य कक्ष और 2.28 करोड़ की लागत से तैयार आईसीयू का उद्घाटन किया। इसके बाद नेहरू स्टेडियम में आयोजित अभिनंदन समारोह में सीएम ने रुड़की सिविल अस्पताल को जिला अस्पताल में उच्चीकृत करने, रुड़की में मिनी स्टेडियम और जीआईसी के मैदान में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाने की घोषणा की। इसके अलावा रुड़की और झबरेड़ा क्षेत्र में हुए करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
नेहरू स्टेडियम में आयोजित अभिनंदन समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी का भाजपाइयों ने स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने खुद को सैन्य परिवार से जोड़कर और शिक्षानगरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रुड़की के लोगों के दिल को छुआ। सीएम ने कहा कि वे सेना की पृष्ठभूमि वाले परिवार से नाता रखते हैं। इसलिए जब भी उनके जेहन में रुड़की का नाम आता है तो यहां सेना की छावनी होने के कारण मन में श्रद्धा पैदा होती है। रुड़की में आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान इसे शिक्षानगरी के रूप में अलग पहचान दिलाते हैं।