मौसम विभाग ने अगले तीन दिन देहरादून सहित पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं। वहीं फिलहाल राजनधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में रविवार को बादल छाए हुए हैं।
विभाग के मुताबिक रविवार से मंगलवार तक देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली के बीच बारिश का क्रम जारी है। शनिवार सुबह से तेज धूप होने के बाद शाम को दून समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे अब रात के मौसम में ठंडक भी महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से मंगलवार तक देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है।