विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का सपना देख रही प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए जाल बुन रही है।
प्रदेश में विधानसभा के चुनाव की तैयारियों की थाह लेने दिल्ली से देहरादून पहुंचे भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और सह चुनाव प्रभारी सरदार आरपी सिंह ने शुक्रवार को कुछ ऐसे ही संकेत दिए। दोनों केंद्रीय नेताओं ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और दोनों के निशाने पर कमोबेश हरीश रावत और केजरीवाल ही रहे। दिलचस्प बात यह है कि जिस दिन आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था, सत्तारूढ़ भाजपा ने इसे बेहद हल्के ढंग से लिया। पार्टी ने आप को लगातार अंदाज करने की कोशिश की। लेकिन विधानसभा चुनाव की दृष्टि से पार्टी के स्तर पर कराए गए सर्वेक्षणों के नतीजों ने भाजपा को अपनी रणनीति पर नए सिरे से मंथन करने को मजबूर किया है।