देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान की समूह ग की परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। रविवार को आयोजित परीक्षा में एक ही नाम पते के दो युवक परीक्षा देने पहुंचे थे। इनमें से एक को बैठाया गया और दूसरे को वापस भेज दिया गया, लेकिन जिसने परीक्षा दी वह भी अचानक गायब हो गया। वहां छूटे उसके बैग में विभिन्न दस्तावेज मिले, जिनके आधार पर उसके खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इंस्पेक्टर रितेश साह ने बताया कि मामले में कुलसचिव की ओर से तहरीर दी गई थी। तीन अक्तूबर को दून में 28 केंद्रों पर शाम चार से छह बजे तक समूह ग, एमटीएस पद के लिए परीक्षा हुई थी। इसमें एसजीआरआर खुड़बुड़ा सेंटर के ब्लॉक ए में अमित नाम के दो परीक्षार्थी पहुंचे थे। इनके आधार कार्ड पर पिता का नाम और पता एक था, लेकिन फोटो दोनों की अलग-अलग थी। इस पर वहां तैनात निरीक्षक और केंद्र अधीक्षक ने दोनों के पहचानपत्र देखे।
एक अमित का पहचानपत्र फर्जी करार देते हुए उसे सेंटर से वापस भेज दिया। जबकि, दूसरे को प्रवेश दे दिया गया। हालांकि, परीक्षा देते ही जिस अमित को प्रवेश दिया गया वह लापता हो गया। उसका बैग संस्थान में छूट गया। इसमें मिले दस्तावेजों के आधार पर दोनों अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।