रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा के दौरान आगामी पांच नवंबर को कांग्रेस प्रदेशभर में सभी जिलों में 12-12 शिवालयों में गंगाजल से जलाभिषेक एवं भजन-कीर्तन का आयोजन करेगी। ऐसा करके कांग्रेस पीएम मोदी को वर्ष 2019 में उनकी केदारनाथ यात्रा के दौरान धाम में किए जाने वाले पुनर्निर्माण कार्यों से संबंधित उनके किए वादों की याद दिलाना चाहती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में अपने केदारनाथ दौरे के दौरान कई वादे किए थे, लेकिन भाजपा सरकार के विगत पांच वर्ष के कार्यकाल में केदारनाथ धाम में सारे निर्माण कार्य अवरूद्ध हो गए हैं। इस दौरान एक इंच भी काम आगे नहीं बढ़ा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पांच नवंबर को केदारपुरी आ रहे हैं। इसलिए उनके वादों को याद दिलाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस से वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, पार्टी के सभी पदाधिकारी, अनुषांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष आदि सभी भागीदारी करेंगे।