इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में मिड टर्म प्रशिक्षण लेने आए गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वन अनुसंधान संस्थान में पर्यटकों और मॉर्निंग वाकर्स समेत तमाम बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। संस्थान निदेशक अरुण सिंह रावत की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
संस्थान निदेशक की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सिर्फ संस्थान के अधिकारियों, र्वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को ही परिसर में दाखिल होने की इजाजत होगी। दूसरी ओर वन अनुसंधान संस्थान परिसर स्थित इंदिरा गांधी नेशनल राष्ट्रीय वन अकादमी के अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संस्थान में स्थित सभी अन्य संस्थानों की ओर से तमाम एहतियाती कदम उठा लिए गए हैं।
वन अनुसंधान संस्थान निदेशक अरुण सिंह रावत ने बताया कि एहतियात के तौर पर संस्थान परिसर में भ्रमण करने वाले और पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। कोरोना संक्रमण संस्थान के अधिकारियों, वैज्ञानिकों और कर्मचारियों में ना फैलने पाए, इसके लिए पूरे संस्थान परिसर को सैनिटाइज कराने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने को लेकर भी आदेश जारी कर दिया गया है।