हाथ में डिग्री, मन में सपने और खिले चेहरे। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज(यूपीईएस) के 19 वें दीक्षांत समारोह में 3873 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई। समारोह में 11 छात्रों को गोल्ड, 42 को सिल्वर और 41 छात्रों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को यूपीईएस परिसर में दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व छात्रा और महेंद्रा टेक्निकल एकेडमी की डिजिटल लर्निंग हेड स्तुति सिंह ने किया। सबसे पहले विवि के वाइस चांसलर डॉ सुनील राय ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उन्होंने बताया कि किस तरह से विवि लगातार शोध की दिशा में आगे बढ़ रहा है। समारोह में सबसे पहले 52 छात्र-छात्राओं को पीएचडी प्रदान की गईं। इसके बाद 439 रेगुलर छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, 564 छात्रों को सीसीई पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, 37 छात्रों को ग्रेजुएट डिग्री दी गई।