डीजीपी अशोक कुमार के आदेश के बाद मंगलवार को पहले दिन पूरे प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट कराए गए। इनमें से विभिन्न स्थानों पर 18 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए। डीजीपी ने सोमवार को सभी जिलों और रेजीमेंट को सभी पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट कराने के आदेश दिए थे। इस क्रम में सोमवार को पुलिस मुख्यालय और एसडीआरएफ ने शुरुआत की थी।
इन दोनों जगहों पर कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया था। डीजीपी के आदेशों के बाद जिला पुलिस कप्तानों ने दो दिन के इस अभियान को देर रात आदेश जारी किए थे। जिलों में मंगलवार के बाद आज बुधवार को भी टेस्ट कराए जाने हैं। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले दिन पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट कराए गए। इनमें से हरिद्वार समेत अन्य जिलों में 18 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले।