देहरादून। जाने-माने फैशन डिज़ाइनर तरूण टहलियानी और आदित्य बिरला फैशन एण्ड रीटेल की ओर से एथनिक मैन्सवियर ब्राण्ड तस्वा ने देहरादून में अपना पहला स्टोर खोला है। स्टोर का उद्घाटन उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने किया। इस मौके पर इंडीविनिटी क्लोदिंग के क्रिएटिव डायरेक्टर तरुण टहलियानी एवं तस्वा के सीईओ संदीप पाल भी मौजूद थे। राजपुर रोड़ पर 3376 वर्गफीट में फैला तस्वा स्टोर बेहद भव्य इंटीरियर से सजाया गया है, जहां पुरूषों के लिए उच्च गुणवत्ता के एथनिक परिधान सुलभ कीमतों पर उपलब्ध होंगे। जहां शहर के पुरूष त्योहारों एवं शादियों के सीज़न के लिए अपनी पसंद के एथनिक परिधान चुन सकेंगे। कलेक्शन में कुर्ता, बुंदी, शेरवानी, बंदगला, अचकन, चूड़ीदार, अलीगढ़ी एवं अन्य परिधानों की व्यापक रेंज मौजूद है, जो अपने शानदार डिज़ाइनों, पारम्परिक कारीगरी के साथ शहर के उपभोक्ताओं को खूब लुभाएगी। इन परिधानों को सिल्क से लेकर कॉटन और ब्रॉकेड तक हर तरह के फैब्रिक में तैयार किया गया है। इसके अलावा स्टोर में एक्सेसरीज़ जैसे साफा, सपरेच, ब्रोच, पॉकेट स्क्वेयर, बटन, सेहरा, स्टोल, शॉल और फुटवियर भी उपलब्ध हैं। कलेक्शन को इकत प्रिन्ट, बनारसी कारीगरी, चिकनकारी में खूबसूरती से सजाया गया है, इसमें पेस्टल कलर्स जैसे मिंट ग्रीन, आइवरी और सॉल्मन पिंक से लेकर सॉफ्ट यैलो, डीप ब्लू और ट्रॉपिकल कलर्स तक हर तरह के शेड शामिल हैं।
स्टोर का डिज़ाइन और डेकोर तरुण टहलियानी के ‘भारतीय आधुनिक’ डिज़ाइन मूल्यों से प्रेरित है और भारतीय उपभोक्ताओं की अभिव्यक्ति करता है, जो आज अपनी पसंद को बहुत अधिक महत्व देते हैं। ब्राण्ड तस्वा के दृष्टिकोण के अनुरूप नए स्टोर को लक्ज़री मटीरियल जैसे लकड़ी, ब्रास और राजस्थानी आर्कीटेक्चर से सजाया गया है, जो आपको भारतीय परिधानों की नई दुनिया में ले जाता है। तस्वा का देहरादून स्टोर आधुनिकता और परम्परा का बेहतरीन संयोजन है। इस अवसर पर तरुण टहलियानी, चीफ़ डिज़ाइन ऑफिसर, इन्डीविनिटी क्लोदिंग ने कहा कि मुझे अपने दून स्कूल, देहरादून की बहुत याद आती है, मुझे खुशी है कि आज हम शहर में तस्वा का लॉन्च करने जा रहे है।ं तस्वा हमेशा से मेरे दिल के बेहद करीब रहा है और एबीएफआरएल की वजह से यह इस मुकाम़ पर है। यह नाम अपने आप में ब्राण्ड की कड़ी मेहनत और बेहतरीन गुणवत्ता का प्रतीक है। संदीप पाल, सीईओ, तस्वा ने कह कि देहरादून में इस स्टोर का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह एक्सक्लुज़िव ब्राण्ड आउटलेट राजपुर रोड़ पर स्थित है, जहां कोई भी आसानी से पहुंच सकता है। इस स्टोर की ओपनिंग के साथ हम उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी को और भी सशक्त बनाने जा रहे हैं। तस्वा अपने बेजोड़ आराम और स्टाइल के साथ पारम्परिक भारतीय परिधानों के अनुभव को पूरी तरह से बदल देगा।