वैक्सीनेशन को लेकर सबसे जागरूक भारत

दिल्ली

कोरोना टीकाकरण को लेकर भारत में लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का काफी असर देखने को मिल रहा है। IANS-CVoter Covid Vaccine Tracker सर्वे के मुताबिक, वैक्सीन लगवाने की चाह रखने वाले सबसे ज्यादा लोग भारत में हैं। यहां की 98 प्रतिशत वयस्क आबादी वैक्सीन लगवाने की चाह रखती है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 में 89 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई। इसके बाद देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या 133 करोड़ पहुंच गई है। इसमें 90 करोड़ वयस्क आबादी में से 81 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है। CVoter Covid Vaccine Tracker के अनुसार 90 करोड़ में अभी तक टीका न लगवाने वाले नौ करोड़ लोगों में 7.5 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। इसमें सिर्फ 1.5 करोड़ लोगों ने ही वैक्सीनेशन को लेकर बहाने पेश किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *