उत्तराखंड में एक दिन में पांच सौ से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या (एक्टिव केस) का आंकड़ा एक हजार पार हो गया है। जबकि 24 घंटे में 119 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 346468 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी 13 जिलों में 505 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें देहरादून जिले में 253 संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 64, नैनीताल में 55, पौड़ी में 60, ऊधमसिंह नगर में 37, बागेश्वर में नौ, अल्मोड़ा, चमोली व टिहरी में पांच-पांच, चंपावत में तीन, पिथौरागढ़ में छह, उत्तरकाशी में दो, रुद्रप्रयाग जिले में एक संक्रमित मिला है। राहत यह है कि किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 119 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। इन्हें मिलाकर अब तक 331628 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।