उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने से रोडवेज की बसों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। रात के समय चलने वाली दिल्ली और हल्द्वानी रूट की बसें डेढ़ से दो घंटे देरी से पहुंच रही हैं, जिस कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है।
उधर, खराब मौसम के कारण हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुईं। शनिवार को जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर दो उड़ानें रद हुईं और चार फ्लाइट लेट हुईं। रोडवेज की 60 फीसदी बसें दून, ऋषिकेश, कोटद्वार, हरिद्वार और कुमाऊं क्षेत्र से दिल्ली रूट पर चलती हैं।
कोहरे के कारण बसें देरी से पहुंच रही हैं। देहरादून आईएसबीटी बस स्टैंड पर तैनात कर्मचारी नेता केपी सिंह ने बताया कि दिल्ली की बसें डेढ़ घंटे देरी से आ रही है। जबकि, हल्द्वानी की बसें दो घंटे लेट हो रही हैं। हालांकि, ट्रेनों पर कोहरे का कोई असर नहीं है। स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि दून आने और यहां से जाने वाली सभी ट्रेनें निर्धारित समय पर आ जा रही हैं।