प्रदेश की सियासत में उठापटक के प्रतीक माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर दिल्ली पहुंचे हैं। भारी ठंड के बीच सूबे की सियासत का पारा एक बार फिर गरम हो गया है। उनके भविष्य के कदम को लेकर कयासबाजी का दौर भी तेज हो गया है। हालांकि दिल्ली जाते वक्त मीडिया से बातचीत में उन्होंने केवल यही कहा कि जिस तरह हरीश भाई ने अपने पत्ते खोलने की बात कही है, वैसे ही अभी मेरे पत्ते भी खुलने बाकी हैं।
एक और विधायक के इस्तीफे की चर्चा
वहीं सोमवार को भाजपा के एक और विधायक के इस्तीफे की चर्चा है। राजनीतिक गलियारों में देहरादून की रायपुर विधानसभा सीट पर विधायक उमेश शर्मा काऊ के इस्तीफे की चर्चा है। ऐसा माना जा रहा है कि वह भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
तीन दिन में दूसरी बार दिल्ली में हरक
पिछले तीन दिन में हरक सिंह रावत दूसरी बार दिल्ली गए हैं। उनके अचानक दोबारा दिल्ली रवाना होने की खबर पाते ही एक बार फिर सियासी हलचल शुरू हो गई है। वहीं सूत्रों से यह भी खबर है कि हरक सिंह रावत अपनी पुत्रवधू अनुकृति के साथ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।