चुनावी समर में जनता से संवाद स्थापित करने के लिए नेता नित नए प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी जहां रविवार को चुनावी दौरे के बाद देहरादून में बच्चों के साथ फुटपाथ खेलते नजर आए तो, पूर्व सीएम हरीश रावत बिंदूखत्ता में कबड्डी- कबड्डी करते नजर आए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को कपकोट, द्वाराहाट और जागेश्वर विधानसभा का दौरा कर शाम को देहरादून पहुंचे। दिनभर की चुनावी थकान के बाद जेटीसी हैलीपैड से सीएम आवास की तरफ आते हुए उन्हे महिद्रा ग्राउंड में कुछ बच्चे फुटबाल खेलते नजर आए।
सीएम धामी ने यहां फ्लीट रुकवा कर, सीधे मैदान का रुख कर लिया। सीएम के मीडिया कॉर्डिनेटर हरीश कोठारी ने बताया कि सीएम ने ग्राउंड में हल्के- फुल्के अंदाज में बच्चों के साथ फुटबाल खेला साथ ही उनके साथ बातचीत भी की। उन्होने बच्चों को पीएम मोदी के खेलों इंडिया मुहिम की भी जानकारी दी। बच्चों ने भी सीएम को अपने बीच पाकर, फटाफट अपना मोबाइल फोन निकाल सेल्फी लीं। कुछ पल बिताने के बाद सीएम वहां से रवान हो गए।
इधर, पूर्व सीएम और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत भी रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के बिंदुखत्ता में युवाओं के बीच कबड्डी – कबड्डी करते नजर आए। रावत यहां कालिका मंदिर स्थित हरीश पंवार मैमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उद्घाटन के बाद रावत एक दांव खेलने के लिए खिलाड़ियों की ओर भी बढ़े, लेकिन जल्द ही पीछे हट गए। इस दौरान खूब तालियां भी बजी।