सहारनपुर में खराब हुई EVM मशीन, वोटर्स में नाराजगी

उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राज्य के नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिये मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. दूसरे चरण में प्रदेश के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

चुनाव में 23,404 मतदेय स्थल तथा 12,544 मतदान केंद्र हैं. मतदान पर सर्तक दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 51 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. इसके अलावा 1,793 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 220 जोनल मजिस्ट्रेट, 109 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2806 सूक्ष्म पर्यवेक्षक भी तैनात किए गये हैं. दूसरे चरण में जिन क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है, वहां मुसलमानों की आबादी अधिक है और इन्हें समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ माना जाता है. हालांकि वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन 55 में से 38 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. कांग्रेस और सपा ने पिछला विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था। सपा को जो 15 सीटें मिली थी उनमें से 10 पर मुस्लिम प्रत्याशी जीते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *