हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक मरीज को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस की कार से टक्कर हो गयी। इस हादसें एंबुलेंस में सवार मरीज की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार सवार चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल स्थित पैनासोनिक कंपनी की यूनिट एक में काम करने वाले जगजीत सिंह को अचानक पथरी का दर्द उठा। जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उसे तत्काल ही भूमानंद अस्पताल के लिए रवाना किया गया। एंबुलेंस अभी रानीपुर झाल से यू टर्न लेकर मुड़ी ही थी कि हरिद्वार की ओर से दिल्ली की ओर जा रही कार ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एंबुलेंस सड़क पर पलट गई, जिसके चलते एंबुलेंस में सवार मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घअना में एंबुलेंस के चालक, परिचालक व कार सवार यात्रियों को चोटें आई हैं। सड़क् हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गौला पुल के नीचे मिला संदिग्ध हालत में युवक का शव
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला बाईपास पुल के नीचे संदिग्ध हालत में युवक शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त 23 वर्षीय लखन पुत्र संजय रामनगर निवासी जाटव बस्ती के निवासी के रूप में हुई। मृतक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या की होगी। बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शव पड़े होने की सूचना दी। युवक का शव पुल से नीचे नदी में मिला है। पुलिस के अनुसार संभवतः पुल से नीचे गिरने से उसकी मौत हुई होगी या युवक ने आत्महत्या की होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही युवक के परिजनों को भी सूचित किया गया है। मामले की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है।
गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत
नैनीताल। गरमपानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के पाडली के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के गरमपानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के पाडली के पास बीती देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गया। ट्रक के खाई में गिरने की आवाज सुन आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहंुची और राहत-बचाव अभियान चलाकर गंभीर घायल ट्रक चालक को बाहर निकाला। जिसके बाद उसे 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक का नाम तनवीर सैनी निवासी कनखल हरिद्वार बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।