कुर्सी रोड स्थित ज्ञान डेयरी के रिकवरी रूम की चिमनी में गुरुवार सुबह आग लग गई। चिमनी से काला धुआं और आग की लपटें निकलती देख स्थानीय लोग घबरा गए और दमकल व प्लांट अधिकारियों से संपर्क किया।
सूचना पर पहुंची हाइड्रोलिक प्लेटफार्म समेत चार दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। एफएसओ इंदिरानगर शेर अली खान ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे कुर्सी रोड स्थित ज्ञान डेयरी की ड्रायर मशीन जो कि गर्म हवा को बाहर निकालता है, उसी से जुड़ी चिमनी में आग लगने की सूचना मिली। चिमनी टीनशेड से ढकी हुई थी। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
दमकलकर्मी व प्लांट कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं। चिमनी में 40 मीटर ऊंचाई पर आग लगने से काबू करने में कुछ परेशानी हुई। हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्लांट अधिकारियों से इस बाबत कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।