यूपी के कई जिलों में नमाज के बाद हुए बवाल पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बैठक बुलाई है। बैठक में जिलों के एसपी, डीएम, पुलिस कमिश्नर व एसएसपी शामिल होंगे।
बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर होगी। जिसमें मुख्यमंत्री प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया कि समाजविरोधी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए पर ध्यान रहे किसी निर्दोष का उत्पीड़न न हो, लेकिन एक भी दोषी न बचे। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
जुमे की नमाज के बाद कानपुर और फिर प्रयागराज मे हुई हिंसा में उपद्रवियों ने सड़कों पर जमकर तांडव किया। हिंसा में पुलिसकर्मी व अफसर भी घायल हुए हैं।
हिंसा के दोषियों की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी कर रही है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार, प्रदेश में अब तक 230 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।