प्राचीन कुम्हार हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास में मिट्टी के कुल्हड़ में चाय देने की शुरुआत की जाए। वह शुक्रवार को राज्य सचिवालय में कुम्हारी हस्तकला को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार कुम्हार हस्तकला से जुड़े लोगों को मुफ्त मिट्टी उपलब्ध कराएगी। साथ ही इस कला को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान सचिवालय में मिट्टी से बने गिलास में चाय की चुस्कियां भी लीं। उन्होंने कहा कि कुम्हारी कला समृद्ध एवं प्राचीन हस्तकला है।
उत्तराखंड में अनेक परिवार इस कला से जुड़े हैं। केंद्र सरकार की कुम्हार सशक्तीकरण योजना का उद्देश्य कुम्हारी हस्तकला को पुनर्जीवित करना एवं समाज के सबसे कमजोर वर्गों में से एक कुम्हार समाज को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त कर विकास की मुख्यधारा में वापस लाना है।