सीएम धामी ने किया 2464 भवनों का शिलन्यास

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम अनेकी हेतमपुर महादेव रोड पर बनाए जा रहे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का शनिवार को शिलान्यास किया। योजना में तीन विधानसभा क्षेत्रों के 2464 लाभार्थियों को आवास मिलेंगे। आवास ओजस कंपनी की ओर से बनाए जाएंगे।

इनमें रानीपुर विधानसभा में 1152, मंगलोर में 544 और खानपुर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर में 767 लोगों को आवास मिलेंगे। सीएम धामी ने कहा कि 2024 तक उत्तराखंड के हर व्यक्ति को सरकार छत मुहैया कराने का संकल्प पूरा करेगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उत्तराखंड विकास की दृष्टि से देश का नंबर एक राज्य बनने की ओर अग्रसर है। प्रदेश की सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश में नया परिवर्तन हुआ है। सामाजिक, राजनीतिक, प्रशासनिक एवं अन्य क्षेत्रों में आगे रहने के लिए लोगों को अब काम करना पड़ेगा। इसलिए सभी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *