केंद्रीय मंत्री ने किया सहकारिता संगठन के उत्पादों का निरीक्षण

उत्तराखण्ड

रूद्रपुर। केन्द्रीय रक्षा, पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने विकास भवन पहुंचकर नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता संगठन द्वारा निर्मित उत्पाद की विस्तृत रूप से जानकारी ली। उन्हांेने इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा व अन्य उत्पादों की खरीदारी की। उन्होने विकास भवन परिसर में फलदार पौधें लगाये। इस दौरान उन्होने कहा कि अगर हमें पर्यावरण को शुद्ध करना है, निरन्तर बढ़ते प्रदूषण व ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए प्रर्यावरण की चिंता करनी चाहिए और हर व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए। उन्हांेने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाये। उन्होने कहा कि हरेला पर्यावरण को समर्पित है। उन्हांेने कहा कि कोरोना काल मे अधिकांश लोगों ने ऑक्सीजन के महत्व को समझा है। इसलिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, किच्छा मण्डी चेयरमैन कमलेन्द्र सेमवाल, भारत भूषण चुघ, रामप्रकाश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ तारा हयांकी, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *