Uttarakhand Corona News: प्रदेश में 117 नए कोरोना संक्रमित मिले

उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 117 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 25 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 674 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 1310 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 82, नैनीताल में 12, हरिद्वार में सात, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में एक-एक, चमोली, टिहरी और पौड़ी में तीन-तीन व ऊधमसिंह नगर में पांच संक्रमित मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.44 प्रतिशत और संक्रमण दर 8.20 प्रतिशत दर्ज की गई।
प्रदेश में 1.84 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जो देश के टीकाकरण में उत्तराखंड का योगदान एक प्रतिशत से अधिक है। एहतियाती डोज लगाने में उत्तरकाशी और चमोली जिला सबसे आगे है। प्रदेश में 16 जनवरी 2021 को कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। अब तक प्रदेश में संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन के लिए 1.84 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। अब उत्तराखंड के कदम दो करोड़ कोविड वैक्सीन डोज लगाने की तरफ बढ़ रहे हैं। जबकि देश में कोविड वैक्सीन की डोज का 200 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में लक्ष्य के सापेेक्ष शत प्रतिशत लाभार्थियों को पहली डोज लगाई गई है। लगभग 95 प्रतिशत को दोनों डोज लग चुकी है। केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर सभी के लिए एहतियाती डोज निशुल्क कर दी है। इससे पहले हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए एहतियाती डोज निशुल्क लगाई जा रही थी। जिसमें राज्य में लगभग 50 प्रतिशत ने एहतियाती डोज लगवाई है। अब टीकाकरण केंद्रों पर कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। उत्तरकाशी जिले में 82.1 प्रतिशत और चमोली जिले में 81.1 प्रतिशत एहतियाती डोज लगी है। जो प्रदेश के अन्य जिलों से सबसे अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *