डीआईटी विश्वविद्यालय के छात्र एनसीसी में भी फैरा रहे परचम

उत्तराखण्ड

देहरादून । डीआईटी विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय कैडेट कोर (सीनियर डिवीजन), 29 यूके बॉयज़ बटालियन से जुड़ा हुआ है, जो एनसीसी के लोकाचार और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध है। बटालियन में फिलहाल 80 लड़के स्वीकृत हैं। सभी कैडेट उत्साह से एनसीसी अभियानों और प्रशिक्षण शिविरों, समाज सेवा, परेड दल, वगैरह जैसी गतिविधियों में लगे हुए हैं। अपनी अटूट मेहनत और लगन से कई कैडेटों ने 2022-23 के सत्र में खूब वाहवाही बटोरी है। कुछ हाइलाइट्स इस प्रकार हैं: अवर अधिकारी, अंकित राज कुमावत एसएसबी द्वारा आईएमए, देहरादून में तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम के लिए अनुशंसित उम्मीदवार हैं। उन्होंने आरडीसी परेड 2023 में उत्तराखंड दल का भी प्रतिनिधित्व किया। कराटे डिवीजन के तहत लांस कॉर्पोरल विभोर तलवार ने एआईयू में स्वर्ण पदक और खेलो इंडिया गेम्स में कांस्य पदक जीता। कॉर्पोरल नयन राज ने आरडीसी परेड 2023 में भाग लिया और उन्हें यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (वाईईपी) के लिए चुना गया। कैडेट प्रकाश रंजन का चयन टेक्निकल एंट्री स्कीम-ओटीए गया के माध्यम से हुआ। लेफ्टिनेंट (डॉ.) जबरिंदर सिंह, एएनओ, 29 यूके बॉयज बटालियन के सक्षम मार्गदर्शन में एनसीसी यूनिट समृद्ध हुई है। डीआईटी यूनिवर्सिटी को अपने छात्रों पर इस तरह के शानदार सम्मान अर्जित करने पर बेहद गर्व है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *