जी-20 सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण, विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू

उत्तराखण्ड दिल्ली देश-विदेश

टिहरी। उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत तीसरी बैठक इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (आई.डब्ल्यू.जी.) की नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल में 26 जून से 28 जून तक आहूत की जाएगी। बैठक में 20 सदस्य देशों के साथ ही आमंत्रित देशों एवं संगठनों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। डेलीगेट्स शनिवार से जनपद में पहुंचना शुरू हो गए हैं। कुछ विदेशी मेहमान 25 जून को पहुंचेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार जी-20 सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं तथा समस्त व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। शनिवार को जिलाधिकारी ने गुजराडा रानीपोखरी मोटर मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अंतिम चरण में किए जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील नरेन्द्र नगर के निर्धारित मार्गों पर साफ-सफाई एवं कूड़ा निस्तारण, सौंदर्यीकरण आदि अन्य कार्य किये गए हैं। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जी-20 सम्मेलन को लेकर जनपद क्षेत्रांतर्गत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जी-20 सम्मेलन के तहत तीसरी बैठक के दौरान 25 जून को नरेंद्रनगर स्थित होटल में प्रेस कॉफ्रेंस, 26 जून को आई.डब्ल्यू.जी. सेशन एवं टिकाऊ शहरों के रोड मैप पर उच्च स्तरीय सेमिनार, 27 जून को आई.डब्ल्यू.जी. सेशन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा साइड इवेंट, 28 जून, 2023 को आई.डब्ल्यू.जी. सेशन तथा ओंणी गांव का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *