उत्तराखंड में सुरंग के अंदर बड़ा हादसा, मलबे के नीचे दबे दो मजदूर, एक की मौत

उत्तराखण्ड

थराली। उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा हो गया। चमोली के घोलतीर में निर्माणाधीन सुरंग में अचानक से मलबा गिर गया, जिसकी चपेट में दो मजबूर आ गए थे। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने मलबा हटाकर नीचे दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला।
मलबे से निकाले गए दोनों मजदूरों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले जाया गया। हालांकि इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दूसरे मजदूर को हल्की चोटें आई थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के घोलतीर में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग का काम चल रहा है। अचानक से सुरंग में मलबा गिर गया और इस मलबे की चपेट में दो लोग आ गए।
इस घटना के बाद सुरंग में अफरा-तफरी सी मच गई थी। मलबे में दबे दोनों मजदूरों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तत्काल बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे में मरने वाले मजदूर का नाम श्याम लाल मरांडी उम्र 40 निवासी घनबाग झारखंड है। वहीं दूसरे मजदूर का नाम दीपचंद्र निवासी शहडोल मध्यप्रदेश है, जिसको उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *