मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में चलती कार में लगी आग

उत्तराखण्ड

चालक समेत 6 लोगों ने समय रहते कार से उतर कर बचाई अपनी जान

रुड़की । उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर दौड़ रही एक कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जबकि, कार सवार 6 लोगों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। कार में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
दरअसल, फायर यूनिट रुड़की को एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित कांवड़ पटरी पर एक कार में आग लग गई है। इस सूचना पर तत्काल फायर यूनिट की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बमुश्किल कार में लगी आग को बुझाया। इसके साथ ही टीम ने कार के टैंक को भी फटने से बचा लिया। हालांकि, फायर यूनिट मंगलौर भी मौके पर पहुंच गई थी।
कार चालक मोहम्मद नदीम निवासी छपार, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि कार में 6 लोग सवार थे। वो सभी लोग छपार से किसी शादी समारोह में शामिल होने रुड़की जा रहे थे। तभी कांवड़ पटरी के पास उन्हें हल्का धुआं दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने सूझ बूझ दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रोक दिया। साथ ही सभी को कार से नीचे उतार दिया। जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से टल गया।
वहीं, कुछ ही देर में कार ने भयंकर आग पकड़ ली और पूरा वाहन आग की चपेट में आ गया। इस दौरान मौके पर वाहनों और यात्रियों की लंबी कतारें लग गई। आग से कार 90 फीसदी जल गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, व्यस्ततम मार्ग होने कारण अन्य वाहनों के लिए भी आग से काफी खतरा था। जिसे समय रहते टाल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *