न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट टी-20 में मिली हार के बाद आलोचनाओं से गिरे महेंद्र सिंह धोनी को अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का साथ मिला है। गावस्कर ने धोनी का बचाव करते हुए कहा है कि एक उम्र को देखकर सभी उन्हें ही जिम्मेदार ठहराते हैं, जबकि मैच में हार के लिए दूसरे खिलाड़ी भी शामिल थे।
गावस्कर ने कहा, कि ‘हम उन पर गौर नहीं करते हैं, जो 30 साल से नीचे हैं। मगर 36 साल के धोनी पर उंगली उठा रहे हैं।’ इस बीच गावस्कर ने टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, ‘हमारे ओपनर अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए, हम उसको नहीं देख रहे हैं। पांड्या गुगली को नहीं पढ़ पा रहा था। वो सब हम नहीं देखेंगे, लेकिन हम धोनी पर उंगली उठाएंगे।’
गावस्कर ने कहा, ‘क्रिकेटर के लिए खेलते रहना जरुरी होता है और इससे उन्हें लय में बने रहने में मदद मिलती है। गावस्कर का बयान ऐसे समय में आया है जब पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर ने धोनी को संन्यास लेकर युवा खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाने की बात कही थी।