शामली- जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम िंसंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्माण कार्या की कार्यदायी संस्थाओं की बैठक की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।जिसमें जिलाधिकारी ने सहायक अभियन्ता ए.के .जेन लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि जहा पर भी सडके गडडा युक्त है व निर्माण कार्य पूर्ण होना है उसे समय से पूरा करने के निर्देश दिये। ततपश्चात् जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से अपने अपने निर्माण कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी ली जिसमें जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो को प्राथमिकता व गुणवत्ता के आधार पर किया जाये। निर्माण कार्यो में किसी प्रकार की धटिया निर्माण सामग्री का प्रयोंग न किया जाये व कार्यों को समय से पूरा करें व साथ ही यह भी कहा कि जहा जहा भी निर्माण कार्य रूका हुआ है उसे समय से पूरा करे निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार जेई सिंचाई विभाग अरविन्द कुमार ऐई उ0प्र राजकीय सहकारी संस्था नीरज कुमार आदि जेई ऐई व प्राजेक्ट मैनेजर उपस्थित थे।