देहरादून। सुप्रसिद्ध समाजसेवी सतीश अग्रवाल निरापद चारधाम यात्रा हेतु आयोजित संगीतमय सुन्दरकाण्ड में प्रमुख भूमिका निभाने के बाद अब भविष्य पीढ़ी को उनके उत्तरदायित्व का बोध कराने हेतु शिक्षक की भूमिका निभाते दिखाई दिये।
देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है जिसमें स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आपदा, भूकम्प आदि के कठिन समय में बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। नागरिक सुरक्षा के मुख्य वार्डन के नाते सतीश अग्रवाल जी ने चैथे दिन शिविर में प्रतिभाग किया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को आम नागरिकों के प्रति सेवा-समर्पण के उत्तरदायित्व का बोध कराया और साथ ही योग साधना में ध्यान के सहारे स्मृति संवर्धन के बारे में जानकारी दी। उक्त शिविर उपनियंत्रक सी एस बौथियाल के कुशल निर्देशन में आयोजित हुआ।