नैनीताल के मेधावी विद्यार्थीयो को सम्मानित किया वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने

उत्तराखण्ड

नैनीताल- लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा नैनीताल क्लब शैले हाॅल में स्व0 पिताम्बर दत्त दत्त तिवारी की स्मृति में मेधावी विद्यार्थियों एवं विशिष्ट जनों के सम्मान समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत एवं विधायक संजीव आर्या ने  किया  इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों एवं विशिष्ट जनसम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रकाश पन्त ने कहा कि जीवन में कोई चीज आसानी से प्राप्त नहीं होती। वक्त पर ध्यान दें व अपने लक्ष्य को आगे रखे। उन्होंने कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें व समाज में अपना स्थान बनायें तथा अपने समाज के उत्थान में अपना योगदान दे। आज के विद्यार्थी देश का भविष्य है, सरकार हमेशा साथ हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी शासन के साथ ही सबका विकास सरकार के लक्ष्य हैं।

कार्यक्रम को बतौर अध्यक्ष विधायक संजीव आर्या ने मेधावी विद्यार्थियों से कहा कि अभी तो जीवन की शुरूवात है आगे संघर्ष बहुत है इसलिए जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़े तभी जीवन में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जूनुन,आत्मविश्वास व लक्ष्य सफलता की कुंजी है।

कार्यक्रम संयोजक गिरीश रंजन तिवारी ने आगन्तुओं का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगर के होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है,उन्होंने बताया कि लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा सम्मान समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले डाॅ0सी0ई0ओ0 कैन्ट अभिषेक राठौर, डाॅ0 एम0एस0 दुग्ताल, अपूर्व विक्रम शाह, पदमेन्द्र बिष्ट के साथ लगभग 42 हाईस्कूल व इण्टरमिडिएड के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कुमाऊॅ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0डी0के0नोडियाल,पूर्व दर्जामंत्री शान्ति मेंहरा, लेक सिटी वेलफेयर अध्यक्ष विनीता पाण्डे,उपाध्यक्ष रानी शाह, सचिव आभा भट्ट,उप सचिव आरती विष्ट, कोषाध्यक्ष कविता त्रिपाठी, मिडिया प्रभारी डाॅ0 पल्लवी,मनोज जोशी,विमला अधिकारी,जीवन्ति भट्ट,दया किशन पोखरिया,गोपाल रावत,भुवन हरबोला,भूपेन्द्र विष्ट सहित अन्य गणमान्य व अभिभावक मौजूद थे। संचालन हेमन्त विष्ट,नवीन पाण्डे द्वारा किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम नूपूर कलाकेन्द्र द्वारा प्रस्तुत किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *