देहरादून -सूचना विभाग के चर्चित अधिकारी के एस चौहान पर एक और गाज गिरी है जिसमें उनसे प्रिन्ट मीडिया को टैन्डर वितरण जैसा महत्वपूर्ण प्रभार छीन कर अपर निदेशक डॉ अनिल चन्दोला को सौंप दिया गया है। सूचना विभाग में विभागीय मुखिया को बरगला कर मलाईदार प्रभार हथियाने में सफल रहने वाले उपनिदेशक के एस चौहान की कारगुजारियां उच्च स्तर पर पहुचने लगी हैं,जिससे चलते उनसे महत्वपूर्ण प्रभार वापस लेने का दौर चल पड़ा है । राज्य गठन के बाद पहली बार उनसे जहां अधिष्ठापन जैसे प्रभार छीन लिए गए,वही महानिदेशक पंकज पान्डेय द्वारा जारी एक नवीन आदेश में प्रिन्ट मीडिया को टैन्डर आबन्टन का प्रभार के एस चौहान से हटा कर डॉ अनिल चन्दोला जी को सौंप दिया गया है। ज्ञातव्य है कि के एस चौहान के बारे मे आम चर्चा है कि वह वर्षों से विभागीय मुखिया को विभागीय अधिकारियों, पत्रकारों से लेकर आर टी आई कार्यकर्ताओं के बारे मे अनर्गल फीडबैक देकर अपना हित साधते रहे हैं और नियम विरुद्ध प्रमोशनो से अल्प काल में उपनिदेशक जैसे उच्च पद हासिल कर लिया है। परन्तु वर्तमान महानिवेशक पंकज पान्डेय के समक्ष एक के बाद दूसरे कारनामों के सामने आने पर अन्तत: उनका असली चेहरा सामने आ गया है। टैन्डर प्रभार के एस चौहान से छीने जाने का प्रिन्ट मीडिया जगत में स्वागत किया जा रहा है।