हल्द्वानी – जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन द्वारा महानगर के कई इलाको मे भ्रमण कर फैली हुई गन्दगी का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरवीर सिह भी मौजूद थे। सोमवार की दोपहर जिलाधिकारी ने नैनीताल रोड स्थित एलआईसी भवन, ब्रजलाल अस्पताल, वाॅकवे माॅल तथा उसके आसपास के इलाको मे व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने अपर जिलाधिकारी श्री सिह को निर्देश दिये कि वह नगर निगम के माध्यम से बेहताशा फैले कूडे को बोरों में रखवायें, बोरे पूरी तरह बंधे होेने चाहिए ताकि किसी प्रकार की बदबू एंव संक्रमण बाहर ना आये। श्री सुमन ने कहा कि बरसात का मौसम गतिमान है ऐसे में संक्रामक बीमारियो के फैलने का अंदेशा भी है। उन्होने कहा कि कूडे के निस्तारण के सम्बन्ध मे माननीय उच्च न्यायालय मे अनुरोध पत्र दाखिल किया गया है। उम्मीद है कि न्यायालय स्तर पर जल्द ही कूडा निस्तारण समस्या का निराकरण हो जायेगा। इसके बाद विशेष अभियान चलाकर कूडे का पूर्व की भांति निस्तारण किया जायेगा। गौरतलब है कि वर्तमान मे माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कूडे के अस्थायी ट्रंचिग ग्राउन्ड के निस्तारण पर रोक लगा रखी है।