पूर्व मंत्री एवं विधायक बंशीधर भगत की पहल पर मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में ट्रैचिंग ग्राउन्ड के लिए आबंटित कराई भूमि, सचिव ने जारी किया शासनादेश

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – जनपद नैनीताल के महानगर हल्द्वानी मे नगरीय अपशिष्ट निस्तारण के लिए तथा ट्रंचिग ग्राउन्ड के बनाये जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा चार हेक्टेअर वनभूमि नगर निगम हल्द्वानी को 30 वर्ष की लीज पर आबंटित किये जाने हेतु आदेश जारी कर दिये है। मुख्यमंत्री श्री रावत के आदेशो के क्रम में मंगलवार की देर सांय सचिव अरविन्द सिह हृयांकी द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में श्री हृयांकी द्वारा अपर मुख्य वनसंरक्षक/नोडल अधिकारी वन भूमि हस्तानान्तरण को निर्देशित किया है कि वह तत्काल गैरवानिकी कार्यो से सम्बन्धित वन भूमि नगर निगम हल्द्वानी को 30 वर्ष की लीज पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
ट्रंचिग ग्राउन्ड की समस्या व पिछले एक हफ्ते से महानगर मे कूडे के उठान की समस्या को लेकर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत,दीवान सिह विष्ट, पूर्व मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला तथा कुमाऊं मीडिया प्रभारी तरूण बंसल ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत से भेंट कर इस समस्या से अवगत कराया जिसका त्वरित संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री ने तत्काल भूमि आंवटित करने के आदेश जारी कर दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *