देहरादून -नए सूचना आयुक्तों की नियुक्ति न होने से उत्तराखंड सूचना आयोग का काम लगभग दो माह से पूरी तरह ठप्प पड़ा है। आज होने वाली बैठक के सकारात्मक परिणाम निकलने की संभावना है जिसमें तीन आयुक्तों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है। इसी वर्ष मई में राजेन्द्र कोठियाल फिर जून में सुरेन्द्र सिँह रावत का कार्यकाल समाप्त होने से आयोग में अब एकमात्र शत्रुघन सिँह ही पदस्थ है। चूंकि वैधानिक रूप से मुख्य सूचना आयुक्त के साथ साथ कम से कम एक अन्य आयुक्त होने पर ही आयोग गठित माना जाता है।इसलिए दो माह आयोग में अपीलों पर सुनवाई बन्द है। सूचना आयुक्तों के चयन समिति की बैठक कई बार हो चुकी है परन्तु नेता प्रतिपक्ष की सहमति न बन पाने से चयन न हो सका।
विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि अब सरकार और नेता प्रतिपक्ष में सहमति बन गई है। तय हुए फार्मूले के अनुसार दो आयुक्त सरकार की पसन्द के एवं एक आयुक्त नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्रयदेश का चयनित होगा। आयुक्तों के चयन हेतु आज शाम पांच बजे से मुख्यमंत्री आवास में चयन समिति की बैठक आयोजित की गई है।