एक संस्मरण -जब अटल जी ने स्वामी जी को पुकारा : योगेश अग्रवाल

उत्तराखण्ड

दि025 दिसम्बर 2006 को मा0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मे देवभूमि उत्तरांचल के प्रथम मुख्यमंत्री श्री नित्यानंद स्वामी जी के साथ श्री अटल जी के आवास पर पुष्पगुच्छ लेकर हम पहुंचे जहाँ श्रीमती सुषमा स्वराज, विनोद खन्ना, उमा भारती, शाहनवाज हुसैन, शिवराज सिंह चौहान, हेमामालिनी, आदि अनेक नेताओं की लंबी कतारें लगी थी। वृद्ध एवं भारी-भरकम श्री नित्यानंद स्वामी जी अधिक देर तक लाईन में खड़े नहीं हो सकते थे वे कुछ परेशान हुए तो मैंने कहा कि आप कुछ मिनट तक प्रतीक्षा करो मैं कुछ व्यवस्था करता हूँ। मौका देखकर मैंने अटल जी के पास जाकर उनके कानों में कहा कि वो दूर सामने नित्यानंद स्वामी जी फूलों का गुलदस्ता लेकर खडे। यह सुनकर श्री अटल जी चौंके और कहने लगे कि कहां-कहां है स्वामी जी। कहकर अपने स्टाफ से स्वामी जी को अपने पास बुलाने को कहा जिससे स्वामी जी ने अटलजी पास आकर फूलों का गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिवस की बधाई अटलजी को दी। इस प्रकार स्वामी जी प्रसन्न हुए और मुझसे पूछनै लगे कि तुमने अटल जी के कानो में क्या कहा मैंने कहा जी अब उनके जन्मदिन की बधाई हो गयी बस अब वापस चले।

– योगेश अग्रवाल

पूर्व विशेष कार्याधिकारी

प्रथम मुख्यमंत्री – उत्तरांचल श्री नित्यानंद स्वामी

राजपुर देहरादून उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *