सात अक्टूबर से देहरादून से दूरस्थ क्षेत्र पिथौरागढ़ की हवाई सेवा होगी शुरू

उत्तराखण्ड

देहरादून/पिथौरागढ़। आगामी अक्टूबर माह से नैनीसैनी हवाई पट्टी से प्रारम्भ होने वाली हवाईसेवा सुचारू किये जाने के संबंध में सभी व्यवस्थाएॅ युद्वस्तर पर पूर्ण करायी जा रही है। शुक्रवार को नैनीसैनी हवाईपट्टी से शीघ्र ही संचालित होने वाली हवाई सेवाओं के संबंध में भारतीय नागरिक उड्डयन विभाग, एयरपोर्ट अथाॅरिटी आॅफ इंडिया, ब्यूरों आॅफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बी.सी.ए.एस.), नागरिक उड्डयन विभाग उत्तराखंड के अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीजीसीए से आये संयुक्त महानिदेशक जे0एस0रावत, अपर सचिव नागरिक उड्डयन विभाग उत्तराखंड शासन आर0राजेश कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, पुलिस अधीक्षक आर0सी0राजगुरू व कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल के अधिकारियों द्वारा नैनीसैनी हवाई पट्टी का पैदल निरीक्षण करने के साथ ही डीजीसीए एवं अन्य ऐजंसियों द्वारा पूर्व में निरीक्षण के दौरान कराये जाने वाले कार्याें के संबंध में भी किये गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
शुक्रवार को प्रातः 09:00 बजे स्टेट प्लेन से नैनीसैनी हवाई पट्टी के निरीक्षण को पहुंची डीजीसीए ,एयरपोर्ट अथाॅरिटी आॅफ इंडिया, ब्यूरों आॅफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बी.सी.ए.एस.) से आये अधिकारियों द्वारा एवं उत्तराखंड शासन के अपर सचिव नागरिक उड्डयन आर0राजेश कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ हवाई पट्टी, रनवे, एटीसी टावर, र्टमिलन भवन आदि का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही हवाई सेवा के संचालन के संबंध में एक बैठक आयोजित कर हवाई सेवा के संचालन के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।
निरीक्षण के दौरान अपर सचिव नागरिक उड्डयन उत्तराखंड शासन ने अवगत कराया कि आगामी 07 अक्टूबर से देहरादून से पिथौरागढ़ हवाई यात्रा सेवा शुरू किये जाने हेतु नैनीसैनी हवाई पट्टी में आवश्यक कार्यों के साथ ही तैयारियां युद्वस्तर पर की जा रही है। डीजीसीए द्वारा जो भी अतिरिक्त कार्य इंगित किये जा रहे है उन सभी कार्यों को पूर्ण करने के साथ ही उनका समाधान निकाला जा रहा हैं। उन्होंने अवगत कराया कि हवाई सेवा संचालित कर रही हैरीटैच ऐवीएशन द्वारा सैड्यूल कम्प्यूटर आॅपरेशन लाईसेंस हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है वह अंतिम चरणों पर है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर प्रथम सप्ताह में उनके द्वारा विज्ञापनों के माध्यम से इस संबंध में पुनः जानकारी से आम जनता को अवगत करायेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी अवगत कराया कि देहरादून से पिथौरागढ़ तक एक व्यक्ति का टिकट समस्त करों सहित 1550 तथा पिथौरागढ़ से पंतनगर तक का 1400 रखा गया है जो काफीे सस्ता है यहां की जनता को निश्चित रूप से इसका लाभ लेना चहिए।
निरीक्षण के दौरान भारतीय नागरिक उड्डयन विभाग के संयुक्त महानिदेशक जे0एस0रावत, अपर सचिव नागरिक उड्डयन विभाग उत्तराखंड शासन आर0राजेश कुमार, जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरू, ब्यूरों आॅफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बी.सी.ए.एस.) के क्षेत्रीय निदेशक संजय शर्मा, एयरपोर्ट निदेशक पंतनगर एसके सिंह, संयुक्त महाप्रबंधक एयरपोर्ट आॅपरेशन एसके सोनी, चीफ पायलट अशोक सेठी, ब्रिडकुल के महाप्रबंधक आर0के0उनियाल, उपजिलाधिकारी सदर एसके पाण्डेय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *