देहरादून। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी में निर्णय के अनुसार 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्यों व नए सदस्यों के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान सभी जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री प्रत्येक सदस्य से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनकी समस्याओं के संबंध में भी प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत भी कराएंगे।
जिस प्रकार प्रदेश में पत्रकारों पर तमाम तरीके के आरोप-प्रत्यारोप लगाकर उनकी कलम को रोकने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे में प्रदेश कार्यकारिणी एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है जिसमें सभी जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री समेत प्रदेश भर के सभी पत्रकार साथियों को राजधानी में एकत्र होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। इसके लिए तिथि निर्धारित कर सभी साथियों को व्यक्तिगत रूप से सूचित कर दिया जाएगा ।
सूचना निदेशालय द्वारा जिस तरीके से पत्रकारों (4 वर्षो से नवीन समाचार पत्रों की लंबित सूचीबद्धता व प्रेस मान्यता व राज्य अतिथि गृह में सौतेला व्यहवार)की तमाम पत्रकारों समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है पात्रों को छोड़ अपात्रों को तवज्जो दी जा रही है जिससे पत्रकारों में रोष है इसको लेकर भी निदेशालय में एक विशाल प्रदर्शन की तैयारी भी की जा रही है।