अनुकरणीय : देहरादून के योगश अग्रवाल ने 118 वी बार रक्तदान कर मनाया लोहड़ी का त्योहार

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली देश-विदेश हरियाणा हेल्थ

देहरादून- आम तौर पर हम भारतीय लोग त्योहारों को पकवानो का स्वाद लेकर,एक-दूसरे को बधाई देकर मनाते हैं, परन्तु इस संदर्भ में देहरादून के वरिष्ठ समाजसेवी योगेश अग्रवाल जी ने रविवार को लोहड़ी का त्योहार जिस तरह मनाया, वह बेहद अनुकरणीय हे। जैसा कि सर्वविदित है कि एक यूनिट रक्त के भिन्न भिन्न कम्पोनेन्ट से चार-पांच जरूरतमन्दो को लाभ पहुचाया जा सकता है। सड़क दुर्घटनाओं के कई मामलों मे तो समय पर रक्त न मिल पाने पर जीवनलीला तक समाप्त हो जाती है। रक्त की इसी महत्ता को समझते हुए श्री योगश अग्रवाल ने रक्तदान को जीवन का ध्येय बना लिया। इसी कड़ी में रविवार की शाम को जब सभी लोग लोहड़ी मनाने में मशगूल थे,तब उन्होंने देहरादून के आईएमए पहुंच कर 118 वी बार स्वैच्छिक रक्तदान किया। श्री योगश अग्रवाल जी का यह कृत्य निस्संदेह सभी के लिए प्रेरणास्पद है। होप संस्था के अध्यक्ष डा सतीश अग्रवाल ने योगश जी के मानव कल्याण की दिशा मे इस योगदान के लिए मुक्त कंठ से सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *