देहरादून-आगामी छह फरवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून बदलते हिन्दुस्तान का साक्षी बनेगा जिसमें अभावग्रस्त जिन्दगी जीने को अभिशप्त कूड़ा बीनने वाली बच्चियां स्टेज पर रैम्प करती दिखाई देगी। इस आयोजन की आयोजिका भावना रावत के अनुसार कई संस्थाए सड़क पर कूड़ा बीनने वाले बच्चो को उनके उज़्ज़वल भविष्य के लिए उनकी शिक्षा पर खर्च करती है । लेकिन इससे अलग मेरी बरस फाउंडेशन सड़क पर कूड़ा बीनने वाली कुछ बच्चियों को उनके ख्वाब को सच करने का काम कर रही है ।
में भावना रावत , बरस फाउंडेशन की संस्थापिका हूँ और में बच्चीयों को शिक्षा के इलावा उनको डांस और क्राफ्ट की ट्रैनिंग अपनी टीम के माध्यम से दे रही हूँ । आज उन बच्चों के चेहरे पर एक चमक देखी जा सकती है ।
आगामी 6 फरवरी को बरस फाउंडेशन , बिग फ्रेम्स फिल्म्स और इंडिया न्यूज चैनल के साथ एक किड्स इवेंट आयोजित कर रहा है जिसमे 30 मिनट्स का कूड़ा बीनने वाली बच्चियां बड़े स्टेज पर रैंप करेंगी ,उन्हें बरस फाउंडेशन के द्वारा ट्रैन किया जा रहा है ।
आपसे उनके सपनों को साकार करने के लिए आग्रह है कि इनके लिए कुछ भी donte करें ।
ताकि उनकी खुशिया उन्हें दे सके।
आपका छोटा सा धन सहयोग उनकी जिंदगी में खुशियां ला सकता है ।
डोनेट करने के लिए आप paytm कर सकते है
भावना रावत , बरस फाउंडेशन
9997774700
6 फरवरी को आप भी आमंत्रित है
इंडियाज़ लिटिल मास्टर्स 2019
दिनाक 6 फरवरी 2019
समय से 4बजे
स्थान आई आर डी टी ऑडिटोरियम , देहरादून