जार्ज फर्नाडीज का दुखद निधन, बिहारी महासभा ने दी श्रद्धांजलि/देश ने एक मशहूर समाजवादी खोया: लल्लन सिंह

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली देश-विदेश राजनीतिक हरियाणा

(चन्दन कुमार झा द्वारा)
देहरादून-जॉर्ज फर्नांडिस बिहार के मुजफ्फरपुर से चार बार सांसद चुने गए थे जनता पार्टी के टूटने के बाद उन्होंने समता पार्टी का गठन किया था पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया उनके निधन से बिहार सहित पुरे देश में शोक की लहर फैल गई है ।बिहार राज्य सरकार ने बिहार में 2 दिन का राजकीय शोक की घोषणा भी कर दी है ।जॉर्ज फर्नांडिस एक बड़ी राजनीतिक शख्सियत के रूप में जाने जाते थे वह प्रखर वक्ता चिंतक, विचारक, और करिश्माई व्यक्तित्व के नेता थे जॉर्ज फर्नांडीज श्रमिक संगठन के नेता और पत्रकार भी रहे थे ,उनके नेतृत्व में समता पार्टी का गठन किया गया था उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री , केंद्र सरकार में उद्योग मंत्री और रेल मंत्री के रूप में कार्य किया था जॉर्ज फर्नांडिस के निधन से बिहार सहित पुरे देश में शोक की लहर फैल गई है ।बिहारी महासभा के अध्य्क्ष ललन सिंह ने कहा की जॉर्ज के निधन से देश ने एक मशहूर समाजवादी नेता खोया है। श्री सिंह ने कहा की उनके राजीतिक बिपक्षी भी उनके सम्मान में उनके नाम के साथ कई सम्मानित शब्द लगते हैं । अपने शांत स्वभाव और मिलनसार छवि के कारण विरोधी भी उनको जॉर्ज साहब कह कर पुकारते थे। अटल बिहारी वाजपेई के शासनकाल में कई मंत्रालयों में मंत्री रह चुके जार्ज फर्नांडीस भारतीय राजनीति के स्तंभ के तौर पर जाने जाते थे ।जॉर्ज फर्नांडिस के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस ने अपने व्यक्तित्व की बदौलत राजनीतिक सीमाओं से परे सभी विचारधारा के राजनीतिक दलों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया उन्होंने अपने जीवन में लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा और हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द्र सामाजिक सद्भाव के मूल्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी देश ने एक महान समाजवादी नेता खोया है।उक्त विज्ञप्ति बिहारी महासभा के मीडिया बिभाग द्वारा जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *