देहरादून-, देश की नई सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग अनेकों कार्यक्रम संचालित कर रहा है। जिसमें इलैक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया से लेकर होर्डिंग्स,नुक्कड़ नाटकों आदि के माध्यम से तरह तरह से जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें उल्लेखनीय पहलू यह है कि अनेको स्वयं सेवी संगठन, समाजसेवी नागरिक भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने मे प्रयत्नशील हैं।
ऐसा ही एक अनुकरणीय उदाहरण वरिष्ठ समाजसेवी योगेश अग्रवाल जी ने प्रस्तुत किया जिस क्रम मे उन्होंने देहरादून के अर्द्ध नगरीय क्षेत्र सहसपुर के एक शिक्षण संस्थान “,दून मेडिकल साइंस इस्टीट्यूट”मे पहुंच कर छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करवाने की शपथ दिलाई। यदि समाज के विभिन्न वर्गो के नागरिकगण योगेश अग्रवाल के इस प्रयास से प्रेरणा लेकर इसी प्रकार की पहल करें तो निस्संदेह शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के करीब पहुंचा जा सकता है।