उरई मे आयोजित हुई सहकार भारती की बैठक,बलवीर सिंह चुने गए उत्तर प्रदेश से इफको के निर्विरोध निदेशक

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली देश-विदेश हरियाणा

उरई(उत्तर प्रदेश)-सहकार भारती के जिला पदाधिकारियो की एक महत्वपूर्ण बैठक उरई में सम्पन्न हुई। जिसमें देश की सर्वोच्च सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड(इफ्को) के चुनाव में उत्तर प्रदेश से बलवीर सिंह को निर्विरोध निदेशक चुना गया।

                      सहकार भारती केे प्रदेश महामंत्री डाॅ0 प्रवीण सिंह जादौन ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद शाहजहाॅपुर निवासी बलवीर सिंह सहकारिता क्षेत्र में विगत 40 वर्षो से प्राथमिक सहकारी समितियो , जिला सहकारी बैंक, प्रदेश की सहकारी संस्थाओ व राष्ट्रीय सहकारी संस्थाओ में विभिन्न पदो में रह कर भारतीय सहकारी आन्दोलन को मजबूती प्रदान करने में लगे है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में सहकार भारती से जुडे इफ्को प्रतिनिधियो की संख्या अधिक है। उनके निर्विरोध चुने जाने पर सहकारी के सभी पदाधिकारियो मे खुशी की लहर ब्याप्त है । सहकार भारती की बैठक में सहकार भारती के जिलासंगठन प्रमुख जितेन्द्र कुमार पाण्डेय,जिला केन्द्रीय सहकारी उपभोक्ता भण्डार के जालौन के अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह, जिलाध्यक्ष सपन प्रताप सिंह, जिलामहामंत्री कुन्दन सिंह राठौड, जिलाउपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, राहुल समाधिया, जगपाल सिंह यादव, जिलामंत्री उपेन्द्र प्रताप सिंह, सौरभ गुप्ता, प्रदीप श्रीवास, समर सिंह चैहान, हेमन्त सिंह यादव, बृजेश कश्यप, लक्ष्मी प्रसाद राजपूत, श्रीमती रजनीखरे, श्रीमती विनीता पाण्डेय, श्रीमती सविता विश्वकर्मा आदि प्रमुखरुप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *